नाहनः जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर शुक्रवार को एक महिला का शव मिला है. मंदिर प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला उत्तराखंड की रहने वाली थी. मानसिक संतुलन बिगड़ने के बाद वह अक्सर भीख मांगने का काम करती थी और पिछले कई महीनों से मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर बने शेल्टर में ही रहती थी. अक्सर महिला को इसी क्षेत्र में घूमते हुए देखा जाता था. फिलहाल पुलिस अभी महिला के परिजनों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुजारी योगी सोमनाथ ने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार के पास महिला मृत अवस्था में पड़ी मिली. इसकी सूचना मंदिर के सचिव की ओर से पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई. महिला कई महीनों से मंदिर के बाहर शेल्टर पर ही रहती थी.
मामले की जांच कर रही पुलिस
एएसपी बबीता राणा ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी और वह भीख मांगने का काम करती थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के न मिलने की सूरत में ही शव को लावारिस घोषित किया जाएगा और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः- Attention! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 9वीं और 11वीं कक्षा की डेट शीट