नाहन: जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मतदान केंद्रों की सूची जारी की. सूची के तहत विकास खंड पच्छाद में 60 मतदान केंद्र को संवेदनशील जबकि नौ मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.
डीसी सिरमौर ने बताया कि विकास खंड पच्छाद के ग्राम पंचायत डिलमन की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शोगी में बने मतदान केन्द्र का कमरा नंबर 1, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डिलमन का कमरा नंबर 1, 2, व 3 और राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवल डिक्करी का कमरा को संवेदनशील घोषित किया गया है. इसी तरह ग्राम पंचायत धार टिक्करी में पंचायत घर धार टिक्करी का कमरा नम्बर 1, पंचायत गेस्ट हाउस का कमरा नम्बर 1, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धारटिक्करी का कमरा नंबर 1, 2 व 3 को संवेदनशील घोषित किया गया है.
इसी तरह बनाहघिनी के मंडी मझोटली की राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंडी खडाना का कमरा नंबर 1, 2 राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनाह का कमरा नम्बर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है. ग्राम पंचायत लानाबांका की राप्रापाठशाला आजटी व ग्राम पंचायत डिग्गर किन्नर की राप्रापा डिग्गर का कमरा नंबर 1 व 2, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का कमरा नंबर 1, राप्रापाखरेटी का कमरा नंबर 1 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाया मालग के कमरा नंबर 1 को संवेदनशील घोषित किया गया है. ग्राम पंचायत बागथन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागथन का कमरा नंबर 1 व 2, ग्राम पंचायत लाना भलटा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मच्छेर का कमरा नंबर 1, 2 3 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखरोटी व पंचायत घर लाना भलटा के कमरा नंबर 1 को भी संवदेनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है.
इसक अलावा ग्राम पंचायत मानगढ़ में बने मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का कमरा नंबर 1, 2 व 3 संवेदनशील घोषित किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत शाडिया के पंचायत घर शाडिया में बने मतदान केन्द्र 1 व 2 को संवेनशील, जबकि जामन की सैर ग्राम पंचायत में बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला राज्यों का कमरा नंबर 1, रामापा बरमाणु का कमरा नम्बर 1.
पंचायत घर जामन की सैर का कमरा नम्बर 1 व 2 सहित ग्राम पंचायत टिक्करी कुठार की राउपा नया गांव के कमरा नम्बर 1 को अति संवेदनशील, जबकि राप्रापा महेलप्रित नगर के कमरा नम्बर 1 व ग्राम पंचायत काटली के राप्रापा ठाकुर दारा के कमरा नंबर 1, रावमापा गलानाघाट के कमरा नंबर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है।उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत सिरमौरी मंदिर में राप्रापा सिरमौरी मंदिर 1, 2, 3 अति संवेदनशील, जबकि महिला मंडल भवन भैलन के कमरा नम्बर 1 को संवेनदशील मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है.
ग्राम पंचायत सराहां के राउपा सराहां गर्ल के कमरा नंबर 1, 2, 3 व ग्राम पंचायत कटोला पजोला के राउपा कटोला पंचोला का कमरा नंबर 1, 2, 3 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला पजोला कमरा नंबर 1 व 2, ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया के पंचायत घर दाडो देवरिया के कमरा नंबर 1 व ग्राम पंचायत सादनाघाट राप्रापा लजोगड़ी में बने मतदान केन्द्र के कमरा नंबर 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है.
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नैनाटिक्कर के रावमापा नैनाटिक्कर के कमरा नंबर 1, 2 व प्राथमिक पाठशाला नैनाटिक्कर के कमरा नंबर 1, ग्राम पंचायत जयहर के रावमापा कमरा नंबर 1, 2, 3 व राप्रापा जयहर का कमरा नंबर 1, ग्राम पंचायत महलोग लाल टिक्कर की राप्रापा मेहलोटी के कमरा नंबर 1 व 2, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मडीघाट का कमरा नम्बर 1, ग्राम पंचायत कथाड राप्रापा का कमरा नम्बर 1, रावमा पाठशाला महेंदोबाग में बनाया मतदान केंद्र का कमरा नंबर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है.
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नारग के राप्रापा नारग के कमरा नंबर 1, 2, 3 व ग्राम पंचायत बजगा की राप्रापा गागल शिकोर का कमरा नंबर 1 व 2 और ग्राम पंचायत शिना के राप्रापा शिन्नाघाट के कमरा नम्बर 1, 2 व ग्राम पचायत दीद घलुत के रावमापा नारग व सामुदायिक भवन दीद गलुथ का कमरा नंबर 1 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला नोहरा के कमरा नंबर 1 में बने मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है.
पढ़ें: वोटर लिस्ट से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम गायब, हाई कोर्ट जाने की दी चेतावनी