पांवटा साहिबः नगर में वीरवार को विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. विश्वकर्मा मंदिर में शहर के काफी लोग मौजूद थे.
विधिवत पूजा-अर्चना की गई
वीरवार को सुबह सबसे पहले मूर्ति को स्नान करवाया गया. फिर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. मंदिर परिसर में हवन और भंडारे का भी आयोजन किया है. भंडारा कमेटी और शहर के लोगों के सहयोग से ये आयोजन करवाया गया. सभी लोगों अपने श्रद्धा अनुसार से दान भी किया.
भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
सुबह से ही मंदिर परिसर एवं आसपास लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. साथ ही मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया. दूर दराज से भी काफी लोग मंदिर पहुंचे और भगवान विश्वकर्मा के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया.
मंदिर में भंडारे का खास तौर पर प्रबंध
विश्वकर्मा मंदिर महिला कमेटी की प्रधान मंजू शर्मा ने बताया की मंदिर में भंडारे का खास तौर पर प्रबंध किया गया है. भंडारे के लिए शहर के लोगों और कमेटी के सदस्यों का भरपूर योगदान मिला है. यह पांवटा साहिब का एकमात्र विश्वकर्मा मंदिर है. जहां पर रोजाना सुबह-शाम भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
ये भी पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, आज सर्वदलीय बैठक