ETV Bharat / state

सिरमौर की ये गाय साबित हुई 'कामधेनु', बिना गर्भधारण के 10 साल से दे रही दूध

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:52 PM IST

सिरमौर जिला में एक ऐसी गाय है, जो बिना गर्भधारण किए बीते कई सालों से दूध दे रही है. सुनने में शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ईटीवी हिमाचल की टीम जब इस गाय तक पहुंची, तो वाकई यह सच साबित हुआ.

कामधेनु

नाहन: देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिला में एक ऐसी गाय है, जो बिना गर्भधारण किए बीते कई सालों से दूध दे रही है. सुनने में शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ईटीवी हिमाचल की टीम जब इस गाय तक पहुंची, तो वाकई यह सच साबित हुआ.

दरअसल नाहन विकास खंड की देवका पुड़ला पंचायत के जामली गांव में एक परिवार काफी समय से जमुना नाम की गाय की देखभाल कर रहा है. परिवार के लिए ये गाय किसी कामधेनु से कम नहीं है. वर्तमान में 24 वर्ष की हो चुकी इस गाय ने 2009 में सातवीं बार गर्भधारण किया था. गाय को पालने वाले कृषक परिवार ने ये समझकर गाय का उपचार नहीं करवाया कि अब गाय बूढ़ी हो चली है. बिना गर्भधारण के बाद भी जब दूध देने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ, तो परिवार खुद भी हैरत में पड़ गया.

सिरमौर की ये गाय साबित हुई 'कामधेनु'

आज भी ये गाय रोजाना साढ़े तीन लीटर दूध दे रही है. ये परिवार गाय का बेहतरीन तरीके से पालन पोषण कर रहा है, जोकि सराहनीय है. गाय का पालन पोषण करने वाली परिवार की सदस्य सुमित्रा देवी ने बताया कि 42 साल पहले शादी के बाद उनकी मां ने एक गंगा नाम की गाय उन्हें भेंट की थी.

जमुना भी उसी गाय की संतान है. परिवार के सदस्य के रूप में पूरा परिवार गाय की देखभाल करता आ रहा है. परिवार की सदस्य सुमित्रा देवी का कहना है कि जिस तरह से जमुना बहती है, उसी तरह जमुना नाम की उनकी गाय की दूध की धारा भी कई सालों से बह रही है. अंतिम बार साल 2009 में गाय ने गर्भाधारण किया था. पिछले 10 सालों से गाय लगातार दूध दे रही है. पशुपालन विभाग की टीम भी गाय को देखकर हैरान है.

पशुपालन विभाग की नाहन स्थित सहायक निदेशक प्रचार डॉ. नीरू शबनम ने बताया कि उक्त गाय के स्वास्थ्य की जांच की गई है. ये आश्चर्य वाली बात है, लेकिन गाय में हार्मोनल डिस्टर्बेंस से ऐसा हो रहा है. कुल मिलाकर वर्षों से महेंद्र सिंह व सुमित्रा देवी गाय पाल रहे हैं. ये दंपत्ति की देखभाल का ही नतीजा है कि गाय आज भी पूरी तरह से तंदरूस्त है साथ ही ये परिवार उन लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है, जो दूध न देने की सूरत में गायों को आवारा घूमने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं.

नाहन: देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिला में एक ऐसी गाय है, जो बिना गर्भधारण किए बीते कई सालों से दूध दे रही है. सुनने में शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ईटीवी हिमाचल की टीम जब इस गाय तक पहुंची, तो वाकई यह सच साबित हुआ.

दरअसल नाहन विकास खंड की देवका पुड़ला पंचायत के जामली गांव में एक परिवार काफी समय से जमुना नाम की गाय की देखभाल कर रहा है. परिवार के लिए ये गाय किसी कामधेनु से कम नहीं है. वर्तमान में 24 वर्ष की हो चुकी इस गाय ने 2009 में सातवीं बार गर्भधारण किया था. गाय को पालने वाले कृषक परिवार ने ये समझकर गाय का उपचार नहीं करवाया कि अब गाय बूढ़ी हो चली है. बिना गर्भधारण के बाद भी जब दूध देने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ, तो परिवार खुद भी हैरत में पड़ गया.

सिरमौर की ये गाय साबित हुई 'कामधेनु'

आज भी ये गाय रोजाना साढ़े तीन लीटर दूध दे रही है. ये परिवार गाय का बेहतरीन तरीके से पालन पोषण कर रहा है, जोकि सराहनीय है. गाय का पालन पोषण करने वाली परिवार की सदस्य सुमित्रा देवी ने बताया कि 42 साल पहले शादी के बाद उनकी मां ने एक गंगा नाम की गाय उन्हें भेंट की थी.

जमुना भी उसी गाय की संतान है. परिवार के सदस्य के रूप में पूरा परिवार गाय की देखभाल करता आ रहा है. परिवार की सदस्य सुमित्रा देवी का कहना है कि जिस तरह से जमुना बहती है, उसी तरह जमुना नाम की उनकी गाय की दूध की धारा भी कई सालों से बह रही है. अंतिम बार साल 2009 में गाय ने गर्भाधारण किया था. पिछले 10 सालों से गाय लगातार दूध दे रही है. पशुपालन विभाग की टीम भी गाय को देखकर हैरान है.

पशुपालन विभाग की नाहन स्थित सहायक निदेशक प्रचार डॉ. नीरू शबनम ने बताया कि उक्त गाय के स्वास्थ्य की जांच की गई है. ये आश्चर्य वाली बात है, लेकिन गाय में हार्मोनल डिस्टर्बेंस से ऐसा हो रहा है. कुल मिलाकर वर्षों से महेंद्र सिंह व सुमित्रा देवी गाय पाल रहे हैं. ये दंपत्ति की देखभाल का ही नतीजा है कि गाय आज भी पूरी तरह से तंदरूस्त है साथ ही ये परिवार उन लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है, जो दूध न देने की सूरत में गायों को आवारा घूमने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं.

Intro:-नाहन के जामली में परिवार के लिए साबित हो रही कामधेनू, हर कोई हैरान
-2009 में हुआ था आखिरी बार गर्माधान, फिर भी दे रही साढ़े तीन लीटर दूध
-पशु पालन विभाग बोला-परिवार द्वारा पालन पोषण सराहनीय, पर हार्मोनल डिस्टरबेंस से हो रहा ऐसा 
-मां ने बेटी को दी थी शादी के बाद तोहफे में गंगा नाम की गाय
-गंगा की ही संतान अब जमुना का भी परिवारिक सदस्य की तरह हो रहा देखभाल 
नाहन। देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिला में एक ऐसी गाय है, जो बिना गर्भधारण किए पिछले कई सालों से दूध दे रही है। सुनने में शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ईटीवी हिमाचल की टीम जब इस गाय तक पहुंची, तो वाकई यह सच साबित हुआ। 
मिलिए इस जमुना नाम की गाय से, जो सचमुच की मां हैं और बिना गर्भधारण किए पिछले 10 सालों से दूध दे रही है। गाय का पालन पोषण करने वाला परिवार व स्थानीय ग्रामीण जहां इसे चमत्कार मान रहे हैं, वहीं पशु पालन विभाग इसे हार्मोनल डिस्टरबेंसिज का मामला करार दे रहा है।


Body:दरअसल नाहन विकास खंड की देवका पुड़ला पंचायत के जामली गांव में पिछले कई सालों से देखभाल कर रहे महेंद्र सिंह व सुमित्रा देवी के परिवार के लिए जमुना नाम की यह गाय कामधेनु से कम नहीं है। वर्तमान में 24 वर्ष की हो चुकी इस गाय ने 2009 में सातवें और अंतिम गर्भ से बछड़े को जन्म दिया था। गाय को पालने वाले कृषक परिवार ने यह समझकर गाय का उपचार नहीं करवाया कि अब गाय बूढ़ी हो चली है। बिना गर्भधारण के बाद भी जब दूध देने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ, तो परिवार खुद भी हैरत में पड़ गया। आज भी यह गाय रोजाना साढ़े तीन लीटर दूध दे रही है। यह परिवार गाय का बेहतरीन तरीके से पालन पोषण कर रहा है, जोकि सराहनीय है। 
गाय का पालन पोषण करने वाली सुमित्रा देवी ने बताया कि 42 सालों पहले शादी के बाद उनकी मां ने एक गंगा नाम की गाय उन्हें भेंट की थी। यह जमुना नाम की गाय उसी की संतान है। यह उनकी मां की निशानी है और परिवार के सदस्य की ही तरह उनका पूरा परिवार इसकी देखभाल करता आ रहा है। सुमित्रा देवी का कहना है कि जिस तरह से जमुना बहती है, उसी तरह जमुना नाम की उनकी गाय की दूध की धारा भी बह रही है।
बाइट 1: सुमित्रा देवी, गाय मालिकन 

वहीं सुमित्रा देवी के बेटे मनोज कुमार ने बताया कि नानी द्वारा 42 साल पहले दी गई गाय की ही संतान अब तक चली आ रही है। 7 बार जमुना नाम की यह गाय गर्भाधारण कर चुकी है, लेकिन अंतिम बार इससे 2009 में गर्भाधारण किया था। पिछले 10 सालों से गाय लगातार दूध दे रही है। पशुपालन विभाग की टीम भी गाय को देखकर हैरान थी। 
बाइट 2: मनोज कुमार, सुमित्रा देवी का बेटा 

उधर पशुपालन विभाग की नाहन स्थित सहायक निदेशक प्रचार डा. नीरू शबनम ने बताया कि उक्त गाय के स्वास्थ्य की जांच कर ली गई है। यह भले ही आश्चर्य वाली बात हैं, लेकिन गाय में हार्मोनल डिस्टरबेंसिज से ऐसा हो रहा है। सूचना मिलने के बाद टीम भेजी गई थी। जांच के बाद पाया कि वाकई 2009 के बाद से गाय ने गर्भ धारण नहीं किया है। फिर भी दूध दे रही है। साथ ही परिवार द्वारा गाय का बेहतर तरीके से पालन पोषण करना भी सराहनीय कदम है। 
बाइट 3: डा. नीरू शबनम, सहायक निदेशक प्रचार, पशुपालन विभाग  


Conclusion:कुल मिलाकर वर्षों से महेंद्र सिंह व सुमित्रा देवी गाय पाल रहे हैं। यह दंपत्ति की देखभाल का ही नतीजा है कि यह गाय आज भी पूरी तरह से तंदरूस्त है। साथ ही यह परिवार उन लोगों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है, जो दूध न देने की सूरत में गायों को आवारा घूमने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.