सिरमौर: दयाल प्यारी का कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी के ही कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे हैं. पार्टी का एक धड़ा दयाल प्यारी के कांग्रेस में शामिल होने से काफी नाराज है. दयाल प्यारी की कांग्रेस में एंट्री के खिलाफ पच्छाद मंडल ने मोर्चा खोल दिया है और इस्तीफे देने की चेतावनी दे दी है.
राजीव भवन पहुंचे कार्यकर्ता
पच्छाद कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर से नाराजगी जाहित करते हुए कहा कि उनसे विचार विमर्श किए बना ही दयाल प्यारी को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यस्ता दिलवा दी गई. इस अनदेखी से कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने की बात भी कही. स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें दयाल प्यारी के कांग्रेस में शामिल होने का एतराज नहीं है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूछे बिना दयाल प्यारी को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल किया गया है, उससे कार्यकर्ता आहत हैं.
पच्छाद कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया एतराज
पछाद मंडल अध्यक्ष बेलीराम शर्मा ने कहा कि दयाल प्यारी को कांग्रेस में शामिल करने से पहले मंडल और जिला कमेटी को भी अपने विश्वास में लेना चाहिए था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी को कांग्रेस में शामिल करना है तो सबसे पहले मंडल स्तर पर विचार विमर्श करना चाहिए था, लेकिन दिल्ली में बैठ कर लोगों को पार्टी में शामिल किया जा रहा है. इस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा.
ये भी पढ़ें: मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू