नाहन: जिला मुख्यालय बनोग स्थित डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसी दिन-रात ईवीएम की पहरेदारी कर रहे हैं. बारी-बारी कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां लगाए गए टेंट में बैठकर पहरा कर रहे हैं, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो सके. (himachal assembly elections 2022 )
48 घंटे से कांग्रेसियों का डेरा: दरअसल जिला निर्वाचन विभाग ने इस बार बाकायदा स्ट्रांग रूम के बाहर कॉलेज परिसर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए टेंट की व्यवस्था की है. ईवीएम की सुरक्षा में किसी तरह के संशय न रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. शुक्रवार रात को कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां ईवीएम की पहरेदारी करते दिखे. नाहन में पिछले 48 घंटों से कांग्रेसी ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. (congress workers establish tent outside strong room)
अंतिम दिन तक देंगे पहरा: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के सत्ता में होने से ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका के चलते दिन-रात पहरा दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक चुनावी परिणाम नहीं आ जाते, तब तक कांग्रेसी कार्यकर्ता दिन-रात बारी-बारी से यहां पहरा देंगे. वहीं, स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी की सारी गतिविधियां देखने के लिए एलईडी भी लगाई गई है.
डीसी और एसपी भी कर रहे दौरा: जिले के अन्य उपमंडलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम का रिटर्निंग आफिसर सुबह-शाम दिन में दो बार निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं ,सप्ताह में 1 या 2 बार डीसी व एसपी सिरमौर भी स्ट्रांग रूम का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. विभिन्न शिफ्टों में तीनों सुरक्षा घेरों में पैरामिलिट्री, बटालियन व हिमाचल पुलिस के जवान दिन-रात कड़ी सुरक्षा में तैनात हैं. डिग्री कॉलेज के जिन भवनों में ईवीएम को रखा गया है, वहां पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार, प्रदेश में हार रहे हैं कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता: CM जयराम