नाहन: डीजल, पेट्रोल और सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली भी निकाली.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है. यही कारण है कि आज हजारों की संख्या में किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द अपने फैसले वापस ना लिए तो आम लोगों को अपने साथ लेकर कांग्रेस आंदोलन को आगे बढ़ाएगी.
मंहगाई के खिलाफ उग्र होगा आंदोलन
नाहन मंडल के अध्यक्ष ज्ञान ठाकुर ने कहा कि देश मे बढ़ती महंगाई के बाद आज ऐसी स्तिथि हुई है जो पिछले 70 सालों में देखने को नहीं मिली. जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम कर रही है जिससे बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि अगर जल्द केंद्र सरकार ने बढ़ती कीमतों को वापस लेने का फैसला नहीं लिया तो कांग्रेस आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाएगी.
ये भी पढ़ें: लाहौल की चंद्रा घाटी में पहाड़ से गिरा ग्लेशियर, देखें वीडियो