नाहन: जयराम सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक हर माह आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम को लेकर श्री रेणुका जी के कांग्रेसी विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने नाराजगी जाहिर की है. रविवार को रेणुका जी के बोगधार स्कूल में आयोजित जनमंच में आमंत्रित न करने पर विधायक ने कहा कि एक स्थानीय विधायक को जनमंच पर नहीं बुलाया जाना दुख का विषय है.
ये भी पढ़ें: 3 साल से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा था ये शख्स, जनमंच में स्वास्थ्य मंत्री ने 1 घंटे में प्रदान की राहत राशि
दरअसल रेणुका जी के बोगधार में आयोजित जनमंच की शिरकत करने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल पहुंचे थे. यह जनमंच कांग्रेसी विधायक विनय कुमार के गृह क्षेत्र में आयोजित किया गया. कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी 2-3 बार मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रश्न उठाया था. साथ ही इस बारे में मुख्यमंत्री, सचिव, मुख्य सचिव को भी लिखित रूप से दिया गया है कि जनमंच में स्थानीय विधायक को नहीं बुलाया जाता. एक बार फिर उनके विधानसभा क्षेत्र में जनमंच आयोजित किया गया, लेकिन उन्हें कोई न्योता नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें: अब किसानों के आएंगे अच्छे दिन! सोलर ड्रिप पर 100% सब्सिडी के साथ 45 करोड़ का ये है स्पेशल प्लान
विधायक ने कहा कि लोगों की बहुत सारी समस्याएं ऐसी होती हैं, जो विधायक से मिलकर ही सुलझाई जा सकती है. क्षेत्र की बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिसके बारे में विधायक को ज्यादा पता होता है. मंत्री सभी बाहर से आते हैं, जिन्हें क्षेत्र के बारे में कोई ज्ञान नहीं होता. जनमंच में जो स्थानीय विधायक समस्याएं बता सकता है, उसे और कोई नहीं बता सकता. स्थानीय विधायक का जनमंच में आना और उसे बुलाना चाहिए, तभी यह जनमंच कार्यक्रम सफल हो सकेगा.
ये भी पढ़ें: ओवरटेक करते टैंकर से टकराई कार, बेटी को शिमला छोड़ने जा रहे पिता की मौत