पांवटा साहिब: हिमाचल में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड से जूझना पड़ रहा है. वहीं, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में तीन दिनों से मौसम लगातार खराब है. आसमान में बादल छाए रहने से यहां तीन दिन से धूप नहीं खिली है. शहर में कोहरे पड़ने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
स्थानीय निवासी सुखविंदर सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठंड में दुकानदारी करना मुश्किल हो गया. वहीं, ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग सड़क के किनारे आग जला कर अंगेठी का सहारा ले रहे है.
मोसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और नीचले क्षेत्रों में बारीश होने की संभावना है.