पांवटा साहिब: नगर परिषद ग्राउंड की हालत अब जल्द सुधरने की उम्मीद जगी है. ग्राउंड को चकाचौंध बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जेसीबी मशीन से नालियों की साफ करवाई जा रही है. ग्राउंड के आसपास उगे घास को भी उखाड़ा जा रहा है.
नगर परिषद ग्राउंड की खस्ता हालत किसी से छुपी नहीं है. यहां पर लगे जगह-जगह गंदगी के ढेर और बड़े-बड़े गड्ढों में जमे गंदा पानी लोगों के लिए मुसीबत बन रहा था. यहां पर रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है. यहां पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली आदि राज्यों से पर्यटक और श्रद्धालु ऐतिहासिक गुरुद्वारा में माथा टेकने आते हैं.
ऐसे में अब नगर परिषद की ओर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओपी कटारिया का कहना है कि सफाई अभियान चलाया जा रहा है. अब मैदान में ना तो आवारा पशु नजर आएंगे और न ही गंदगी. नालियों के जाम होने से यहां पर गंदगी जमा हो रहा था, अब ऐसा नहीं होगा. जल्द ही ग्राउंड साफ-सुथरा नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: कालका से शिमला जा रही रेलकार पटरी से उतरी, ट्रेनों की आवाजाही पर लगी ब्रेक