नाहनः सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. मैलानी नामक स्थान पर गाड़ी के खाई में गिरने से 9 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 9 लोग सवार
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम टटियाणा-सिंबलधार सड़क मार्ग पर मैलानी नामक स्थान के समीप एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 9 लोग सवार थे. इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो देखा कि सड़क से नीचे खाई में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में हिरदा राम, कुलदीप सिंह, काकू राम, रेखा, तनु, गीता, पारूल, अक्षित व अंकुश सवार थे, जोकि ठोंछा जाखल पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं. ये सभी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला खाई से बाहर
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और निजी वाहनों की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है.
पांवटा साहिब के डीएसपी ने की पुष्टि
मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. सभी घायलों को मेडिकल काॅलेज नाहन रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कल से चलेंगी निजी बसें, सरकार से आश्वासन के बाद ऑपरेटर्स ने लिया फैसला