नाहन: कोरोना संकट के बीच नाहन ब्राह्मण सभा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है. सभा की ओर से जरूरतमंदों के लिए 40 राशन किट मुहैया कराई गई है. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी इस सहयोग के लिए ब्राह्मण सभा का आभार व्यक्त किया है.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपने हाथ सबके साथ एक अभियान शुरू किया है. जिसके तहत लोगों से आह्वान किया गया है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं. कोराना संक्रमित लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा एचपी कोविड-19 रिलीफ फंड का खाता नाहन के एचडीएफसी बैंक में खोला गया है.
उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि भेजना चाहते हैं, तो वह एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 50100329177837 HDFC0001738 में इच्छानुसार दान कर सकते हैं. उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि भी एकजुट होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सरकार का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान: मुख्यमंत्री