नाहन: निर्वाचन क्षेत्र नाहन के भाजपा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गुरूवार को जिला मुख्यालय नाहन के सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनी. खास बात यह रही है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए विधायक ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया.
दरअसल विधायक ने जहां अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा गया, तो वहीं कुछेक मामलों में अधिकारियों को फोन पर उचित दिशा निर्देश जारी कर जल्द समाधान करने के निर्देश जारी किए. विधायक ने कहा कि कोरोना काल में विकास कार्य जारी रहे, लेकिन अब इन्हें ओर गति देने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि लंबे कोरोना काल के दौरान लोगों से मिलने का क्रम केवल और केवल इस सीमा तक सीमित रहा कि जो बीमार है, उनकी चिंता की जाए. जो अस्पताल में दाखिल है, उनकी चिंता की जाए. कहीं आक्सीजन, एंबुलेंस, दवाई इत्यादि. घरों में जाकर सेवा कार्य करना रहा. परंतु आज लोगों की समस्याओं को सुनने की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
कोरोना काल में विकास कार्य जारी
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज लोगों ने जनसमस्याओं के दौरान सड़क, पानी, बिजली आदि समस्याएं रखी. बिंदल ने कहा कि संतोषजनक बात यह रही कि पूरे कोरोना काल में विकास कार्य जारी है और उन्हें ओर अधिक गति देने के लिए आज से कार्य प्रारंभ किया है.
सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें
इस बीच विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जिला के लोगों से यह भी आग्रह किया कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है. लिहाजा लोग कोविड प्रोटोकॉल के साथ-साथ सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि संक्रमण की रोकथाम हो सके.
ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक