नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने की. स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना.
इस बीच जिला भाजपा अध्यक्ष ने जहां लंबे समय से जुड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया, वहीं सभी को स्थापना दिवस की भी बधाई दी. जिला अध्यक्ष ने 2022 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में दोबारा से बीजेपी सरकार बनाने का भी दावा किया है.
मीडिया से बात करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को उन्होंने बधाई दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई, जिसका सफर 2 सांसदों से शुरू हुआ और आज विश्व भर में लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 303 सांसदों वाली पार्टी बनी है.
'भारत माता की पुनः गौरव प्राप्ति के लिए पार्टी कार्य कर रही है'
जनसंघ से लेकर आज तक का सफर भारतीय जनता पार्टी के अनेकों अनेक पार्टी के नेताओं के बलिदानों व कुर्बानियों का रहा है. विनय गुप्ता ने कहा कि आज भाजपा गौरव के साथ कह सकती है कि आज देश की सुरक्षा, समृद्ध और भारत माता की पुनः गौरव प्राप्ति के लिए पार्टी कार्य कर रही है.
बीजेपी जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएगी
आज भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने देश व प्रदेशों में अनेकों आयाम स्थापित किए है. जिलाध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएगी. साथ ही जिलों की पांचों विधानसभा सीटों पर भी कब्जा करेंगे. इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने प्रदेश की सभी नगर निगम चुनावों में भी भाजपा का परचम लहराने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई