नाहन: हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डॉ. राजीव बिंदल बुधवार को अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र नाहन पहुंचेंगे, लिहाजा जिला सिरमौर भाजपा द्वारा डॉ राजीव बिंदल के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं.
दरअसल डॉ. राजीव बिंदल बुधवार को दिल्ली से हिमाचल हरियाणा की सीमा पर स्थित कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचेंगे, जहां पर भाजपा नेता व हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे. इसके बाद बिंदल यहां से नाहन के लिए रवाना होंगे.
डॉ राजीव बिंदल के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया. विनय गुप्ता ने बताया कि राजीव बिंदल हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 22 जनवरी को अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र नाहन पहुंच रहे हैं.
कालाअंब में जोरदार स्वागत के बाद बिंदल नाहन के लिए रवाना होंगे. इस बीच उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा. कांसीवाला से नाहन तक रोड शो के माध्यम से डॉ. राजीव बिंदल नाहन के हिंदू आश्रम में पहुंचेंगे, जहां उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और उसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद डॉ. राजीव बिंदल पहली बार नाहन पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर सिरमौर भाजपा खासी उत्साहित हैं और अपने नेता के स्वागत को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ अभियान के तहत ज्वालामुखी थाना पुलिस ने दुकानों में की छापेमारी