नाहन: देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. लॉकडाउन सहित तमाम अपीलों के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का सेंटर (मरकज) में लोगों की मौजूदगी चिंता का सबब बन गई है. तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों के कारण आज देश बहुत बड़े खतरे की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में सभी को सहयोग देने की आवश्यकता है, क्योंकि कोरोना वायरस कोई धर्म, संप्रदाय या जाति नहीं देखता.
बिंदल ने कहा कि अगर दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम द्वारा हजारों लोग 17 प्रांतों में फैल कर इस बीमारी को न फैलाते, तो शायद 14 अप्रैल तक सभी लोग सुकून के साथ आगे बढ़ सकते थे. लेकिन कुछ लोगों की नासमझी, अज्ञानता व कुछ लोगों की जिद्द के कारण आज देश बहुत बड़े खतरे की तरफ आगे बढ़ा है.