पावंटा साहिब: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. कांडो च्योग पंचायत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम प्रधान श्यामा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कांडो च्योग, माशु, शरली, गुददी, जाखना और शावगा के प्रधान-उपप्रधान, वार्ड मेंबर, महिला मंडल और नव युवक मंडल ने भाग लिया.
हर क्षेत्र में आगे हैं लड़कियां
बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर बाला शर्मा ने कहा कि आज के युग में लड़कियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं. शिक्षा प्राप्त कर बेटियां आज आईएएस, आईपीएस बनने के साथ वैज्ञानिक, अधिवक्ता, डॉक्टर और इंजीनियर भी बन रही हैं. महिलाएं देशों का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर बाला शर्मा ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका हर कार्यक्रम को सफल बनाती हैं. इसी तरह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी सफल बनाने में बढ़चढ़ कर सफल बनाएंगी. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं को समझाएं कि गर्भ में पल रही बेटियों को जन्म देकर शिक्षा दें, जिससे बेटियां घरों का नाम रोशन कर सकें.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार