ETV Bharat / state

सिएरा-2020: IIM सिरमौर में अखिल के गाना पर झूमे दर्शक

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 12:22 PM IST

आईआईएम सिरमौर में विर्षिक उत्सव के दूसरे दिन पंजाबी गायक अखिल ने मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. छात्र क्लबों और समितियों के मार्गदर्शन में कर्मचारियों व संकाय की ओर से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया.

IIM Sirmaur Sierra 2020
पंजाबी गायक अखिल ने आईआईएम सिरमौर में विर्षिक उत्सव केके दूसरे दिन दर्शकों का समां बाधा.

पांवटा साहिब: आईआईएम सिरमौर में आयोजित किए जा रहे वार्षिक उत्सव सिएरा-2020 के दूसरे दिन पंजाबी गायक अखिल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. संस्थान के निदेशक डॉ. नीलू ने अखिल को टोपी ओर शॉल देकर सम्मानित किया. अखिल की स्टार नाइट में दर्शक झूमते हुए नजर आए. अखिल ने अपने गानों पर समारोह में मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

वहीं, निदेशक प्रोफेसर रोहमित्र ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि इस इवेंट के आयोजन से आईआईएम सिरमौर ने एक सशक्त संस्था के रूप में अपनी क्षमता और प्रेरणा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों का संपूर्ण विकास होता है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि आईआईएम सिरमौर का वार्षिक उत्सव 1 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ था. समारोह में मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक, प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने दीप प्रज्वलित कर 'सिएरा' का उद्घाटन किया था.

उत्सव को सफल बनाने के लिए संस्थान के निदेशक नीलू रोहमित्र ने छात्र संघ की प्रशंसा की. छात्र क्लबों और समितियों और कर्मचारियों के मार्गदर्शन में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. 'सिएरा 2020' में देश भर से लगभग 30 संस्थानों के 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

पांवटा साहिब: आईआईएम सिरमौर में आयोजित किए जा रहे वार्षिक उत्सव सिएरा-2020 के दूसरे दिन पंजाबी गायक अखिल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. संस्थान के निदेशक डॉ. नीलू ने अखिल को टोपी ओर शॉल देकर सम्मानित किया. अखिल की स्टार नाइट में दर्शक झूमते हुए नजर आए. अखिल ने अपने गानों पर समारोह में मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

वहीं, निदेशक प्रोफेसर रोहमित्र ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि इस इवेंट के आयोजन से आईआईएम सिरमौर ने एक सशक्त संस्था के रूप में अपनी क्षमता और प्रेरणा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों का संपूर्ण विकास होता है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि आईआईएम सिरमौर का वार्षिक उत्सव 1 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ था. समारोह में मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक, प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने दीप प्रज्वलित कर 'सिएरा' का उद्घाटन किया था.

उत्सव को सफल बनाने के लिए संस्थान के निदेशक नीलू रोहमित्र ने छात्र संघ की प्रशंसा की. छात्र क्लबों और समितियों और कर्मचारियों के मार्गदर्शन में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. 'सिएरा 2020' में देश भर से लगभग 30 संस्थानों के 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Intro:आई एम आईआईएम सिरमौर में अखिल के गाना पर झूमे दर्शक

दिल दिया गल्ला गाने पर नाची आई अाई एम सिरमौर की छात्राएं

सिएरा 2020: आईआईएम सिरमौर के वार्षिकोत्सव में अखिल की स्टार नाइट में झूमे दर्शक

संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर नीलू ने पंजाबी गायक अखिल को टोपी ओर शॉल देकर सम्मानित किया।
Body:
;सिएरा 2020 आईआई एम सिरमौर का वार्षिक उत्सव, 1 फ़रवरी को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया ।निदेशक ने इस उत्सव को
सफल बनाने में संस्थान के छात्र संघ के प्रयासों की प्रशंसा की । वार्षिक उत्सव का आयोजन संस्थान के संकाय और
कर्मचारियों के मार्गदर्शन में छात्र क्लबों और समितियों द्वारा किया गया अपने उद्घाटन संबोधन के दौरान प्रोफेसर रोहमित्र ने आईआईएम सिरमौर के विश्व स्तरीय संस्थान बनने की अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि इस मेगा इवेंट के आयोजन से आईआईएम सिरमौर एक सशक्त संस्था के रूप में अपनी क्षमता और प्रेरणा का प्रदर्शन करने में सक्षम है। उन्होंने आगे यह कहते हुए भाग लेने वाली टीम को प्रेरित किया कि इस तरह के आयोजन सीखने और खुले मंच पर लाने के लिए प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन करते हैं। निदेशक ने विशेष रूप से इशांत तनेजा और हुज़ेफा हुसैन, संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्रों को उत्सव के उत्कृष्ट समग्र समन्वय के लिए बधाई दी।निदेशक ने एक खूबसूरत हिंदी पंक्तियों के साथ अपने भाषण को समाप्त किया संस्कार से पहचान ;
संस्कृति का स्वाभिमान; हौसलों की उड़ान; जीवन का रुझान; भाईचारे का पैगाम; गौरी का सम्मान; आपका और
हमारा अनुमान; हसी के गुब्बारों का विज्ञान; आंसुओ में छुपी हसी की पहचान; ये हमारा और तुम्हारा सहयोग; सब मिलकर यहाँ आये और निभाए ये ज्ञान, कलां, नृत्य, गायन, प्रतिभा का संयोग;

आईआईएम सिरमौर में वार्षिक उत्सव ;सिएरा 2020;कुल 27 प्रबंधन, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के संयोजन की
मेजबानी की देश भर के लगभग 30 संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले 1000 से अधिक प्रतिभागी परिसर में पहुचे।

Conclusion:आई आई एम सिरमौर के आयोजन को सफल बनाने के लिए विकास कुमार अहम भूमिका निभाई है उनके द्वारा यह आयोजन किया गया था विकास कुमार ने बताया कि;बैंड - द मिक्सटेप द्वारा सांस्कृतिक कार्याक्रम के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाग लेने वाले कुछ
प्रमुख संस्थान आईआईएम काशीपुर, आई ,आई ,टी रुड़की, IIFT दिल्ली, IMI दिल्ली, IIM लखनऊ, IMI भुवनेश्वर,वेलिंगकर मुंबई,
NIT आंध्र प्रदेश, UBS पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, DIT
यूनिवर्सिटी देहरादून, बीएमयू, गुड़गांव, एसआईबीएम, नागपुर आदि। उत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायक
अखिल द्वारा मेगा सांस्कृतिक प्रदर्शन रहा जिसमें संस्थान व अन्य क्षेत्रों से आए दर्शक अखिल के गानों पर झूमे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.