नाहनः कोरोना कर्फ्यू के तहत जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की सख्ती पालना करवाने के लिए सोमवार को खुद एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने मोर्चा संभाला लिया है. एएसपी ने सड़कों पर उतर कर कोरोना कर्फ्यू सहित प्रशासन के निर्देशों की पालना न करने वाले लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की. साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी भी जारी की.
नियम तोड़ने वालों को नहीं जाएगा बख्शा
दरअसल एएसपी बबीता राणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन का दौरा किया. दोपहर करीब सवा 12 बजे के आसपास एएसपी जैसे ही कच्चा टैंक के तेलियान मोहल्ले के चौराहे पर पहुंचीं, तो यहां एक दुकान खुली थी. एएसपी ने तुरंत संबंधित दुकानदार का चालान किया. इसी तरह दोपहिया व अन्य वाहनों में निकले लोगों पर भी एएसपी बेहद सख्त नजर आई. कई वाहनों के चालान किए गए. साथ ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान घरों से निकले लोगों को अंतिम चेतावनी जारी की. एएसपी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
कच्चा टैंक क्षेत्र में एक दुकानदार का काटा चालान
एएसपी बबीता राणा ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वह प्रशासन के निर्देशों के मुताबिक ही सुबह 8 से 11 बजे तक अपनी दुकानें खोलें. अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बेवजह घूमने वाले लोगों, मास्क ठीक से न पहनने वालों सहित सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. एएसपी ने बताया कि कच्चा टैंक क्षेत्र में एक दुकानदार का चालान किया गया है, जोकि निर्धारित समय के बाद भी अपनी दुकान खोलकर बैठा था. एएसपी ने सभी लोगों से सरकारी निर्देशों की सख्ती से पालना करने का आग्रह किया है.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से कोरोना कर्फ्यू के तहत महज 3 घंटे के लिए ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. इसके बाद दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे: स्वास्थ्यकर्मी सुनीता के जज्बे को सलाम, 5 महीने की गर्भ के साथ कर रही मरीजों की सेवा