ETV Bharat / state

कोरोना काल में शुरू हुई बोर्ड की परीक्षाएं, एसओपी का रखा जा रहा पूरा ध्यान - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई. परीक्षा केंद्रों में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. परीक्षा में बैठने से पूर्व बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मास्क का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

arrangements at exam centers for examinations
फोटो.
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 4:45 PM IST

नाहनः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सिरमौर जिला के विभिन्न स्कूलों के परीक्षा केंद्रों में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए थे. बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी एसओपी के तहत परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाएं की गई हैं.

परीक्षा में बैठने से पूर्व बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग

दरअसल परीक्षा में बैठने से पूर्व बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मास्क का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही हाथों को सेनिटाइज व सोशल डिस्टेंसिंग को भी अनिवार्य किया गया है. नाहन शिक्षा खंड के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में बनाए गए परीक्षा केंद्र में आज करीब 257 छात्रों ने दसवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा दी.

वीडियो

स्कूल के प्रिंसिपल ने दी जानकारी

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश सोलंकी ने बताया कि छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सेनिटाइजेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी गई. उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र के सभी कमरों को पहले सेनिटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई.

सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम

कुल मिलाकर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा

नाहनः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सिरमौर जिला के विभिन्न स्कूलों के परीक्षा केंद्रों में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए थे. बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी एसओपी के तहत परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाएं की गई हैं.

परीक्षा में बैठने से पूर्व बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग

दरअसल परीक्षा में बैठने से पूर्व बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मास्क का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही हाथों को सेनिटाइज व सोशल डिस्टेंसिंग को भी अनिवार्य किया गया है. नाहन शिक्षा खंड के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में बनाए गए परीक्षा केंद्र में आज करीब 257 छात्रों ने दसवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा दी.

वीडियो

स्कूल के प्रिंसिपल ने दी जानकारी

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश सोलंकी ने बताया कि छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सेनिटाइजेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी गई. उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र के सभी कमरों को पहले सेनिटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई.

सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम

कुल मिलाकर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा

Last Updated : Apr 13, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.