ETV Bharat / state

इंसान कोरोना से पस्त... जू में जानवर मस्त - इंसान कोरोना से पस्त

रेणुका जी मिनी जू में अनेक प्रकार के वन्य प्राणी हैं. पिछले करीब 70 दिनों से जू बंद है. चिड़ियाघर बंद होने के चलते वन्य प्राणी बिना किसी हस्तक्षेप के तनावमुक्त विचरण कर रहे हैं. वन्य प्राणी प्रसन्नता के साथ लॉकडाउन में अठखेलियां करते हुए देखे जा सकते हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 8:04 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद सभी तरह के सार्वजनिक स्थलों को बंद रखा गया है. इसी के तहत सिरमौर जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल श्री रेणुका जी का मिनी जू भी बंद पड़ा है.

रेणुका जी मिनी जू में अनेक प्रकार के वन्य प्राणी हैं. पिछले करीब 70 दिनों से जू बंद है. चिड़ियाघर बंद होने के चलते वन्य प्राणी बिना किसी हस्तक्षेप के तनावमुक्त विचरण कर रहे हैं. वन्य प्राणी प्रसन्नता के साथ लॉकडाउन में अठखेलियां करते हुए देखे जा सकते हैं.

स्पेशल रिपोर्ट

विभाग के कर्मी जू में मौजूद सभी जीव-जंतुओं के खान-पान और सफाई का पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं. जू में वन्य प्राणियों के पिंजरों समेत निवास स्थलों की नियमित रूप से सफाई कर उन्हें सेनिटाइज किया जा रहा है. जू में तेंदुआ, भालू, हिरण, सांभर समेत अनेक प्रकार के वन्य प्राणी हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर वन्य प्राणी विभाग पूरी चौकसी के साथ काम कर रहा है.

श्री रेणुका जी झील लोगों की आस्था का केंद्र है. लोग झील की परिक्रमा करते हैं. इसी झील के किनारे मिनी जू बनाया गया है. आस्था का केंद्र होने के चलते चिड़ियाघर में किसी भी तरह की एंट्री फीस नहीं लगती. ऐसे में लॉकडाउन से पहले लोग भारी संख्या में यहां हर रोज आते थे, लेकिन अब झील के गेट बंद होने से यहां पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.

लॉकडाउन में वन्य विभाग चिड़ियाघर में जानवरों का पूरी तहर से ख्याल रख रहे हैं. समय-समय पर जानवरों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. वहीं, मांसाहारी जानवारों समेत शाकाहारी जानवरों को नियमित अंतराल के बाद खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है.

बता दें कि लॉकडाउन में प्रकृति समेत वन्य जीव खुली हवा में सांस ले रहे हैं. प्रदूषण मुक्त वातावरण और लोगों के हस्तक्षेप न करने से वातावरण पूरी तरह से शांत है. जू में लोगों का जमवाड़ा देख पहले जहां जानवर कई बार तंग हो जाते थे. वहीं, अब मजे से विचरण कर रहे हैं.

नाहन: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद सभी तरह के सार्वजनिक स्थलों को बंद रखा गया है. इसी के तहत सिरमौर जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल श्री रेणुका जी का मिनी जू भी बंद पड़ा है.

रेणुका जी मिनी जू में अनेक प्रकार के वन्य प्राणी हैं. पिछले करीब 70 दिनों से जू बंद है. चिड़ियाघर बंद होने के चलते वन्य प्राणी बिना किसी हस्तक्षेप के तनावमुक्त विचरण कर रहे हैं. वन्य प्राणी प्रसन्नता के साथ लॉकडाउन में अठखेलियां करते हुए देखे जा सकते हैं.

स्पेशल रिपोर्ट

विभाग के कर्मी जू में मौजूद सभी जीव-जंतुओं के खान-पान और सफाई का पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं. जू में वन्य प्राणियों के पिंजरों समेत निवास स्थलों की नियमित रूप से सफाई कर उन्हें सेनिटाइज किया जा रहा है. जू में तेंदुआ, भालू, हिरण, सांभर समेत अनेक प्रकार के वन्य प्राणी हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर वन्य प्राणी विभाग पूरी चौकसी के साथ काम कर रहा है.

श्री रेणुका जी झील लोगों की आस्था का केंद्र है. लोग झील की परिक्रमा करते हैं. इसी झील के किनारे मिनी जू बनाया गया है. आस्था का केंद्र होने के चलते चिड़ियाघर में किसी भी तरह की एंट्री फीस नहीं लगती. ऐसे में लॉकडाउन से पहले लोग भारी संख्या में यहां हर रोज आते थे, लेकिन अब झील के गेट बंद होने से यहां पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.

लॉकडाउन में वन्य विभाग चिड़ियाघर में जानवरों का पूरी तहर से ख्याल रख रहे हैं. समय-समय पर जानवरों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. वहीं, मांसाहारी जानवारों समेत शाकाहारी जानवरों को नियमित अंतराल के बाद खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है.

बता दें कि लॉकडाउन में प्रकृति समेत वन्य जीव खुली हवा में सांस ले रहे हैं. प्रदूषण मुक्त वातावरण और लोगों के हस्तक्षेप न करने से वातावरण पूरी तरह से शांत है. जू में लोगों का जमवाड़ा देख पहले जहां जानवर कई बार तंग हो जाते थे. वहीं, अब मजे से विचरण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.