नाहन: अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से एक विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तीन राज्यों में युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें चयनित युवाओं को इनाम राशि के साथ-साथसक्रिय राजनीति में मंच भी प्रदान किया जाएगा.
इसी कड़ी में शनिवार को नाहन कांग्रेस भवन में एक आयोजन किया गया, जिसमें जिला के युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान युवाओं ने युवा नेताओं के समक्ष अपने विचार साझा किए. यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के तहत युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया करवाया जाएगा.
कार्यक्रम के समंवयक अमित बाबा ने कहा कि जिस तरह डांस व गायन के लिए मुकाबले होते हैं. उसी तर्ज पर यूथ कांग्रेस ने एक आयोजन किया है, जिसमें भाषण प्रतियोगिताएं होगी और विजेताओं को इनाम राशि के साथ साथ सक्रिय राजनीति में मंच भी प्रदान किया जाएगा.