नाहनः 10 जनवरी को नगर निकाय के चुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रचार जोरों पर है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर 12 के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नरेंद्र थापा के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार किया. सोलंकी के साथ अन्य कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी नगर परिषद नाहन के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कांग्रेस को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थनः सोलंकी
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने जहां बीजेपी समर्थित नाहन नगर परिषद पर निशाना साधा. वहीं, नाहन में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया है. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. सोलंकी ने कहा कि भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद की पिछले 5 साल की कारगुजारी की वजह से इस बार जनता बदलाव चाहती है.
नाहन नगर परिषद पर परचम लहराएगी कांग्रेस
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नगर परिषद के वार्ड नंबर-12 के साथ अन्य वार्डों पर भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि नाहन नगर परिषद पर अपना परचम लहराएगी. सोलंकी ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दिनों भाजपा के नेताओं ने भी जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है.
भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर
नाहन शहर के वार्ड नंबर-12 में भाजपा-कांग्रेस दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एक ओर जहां भाजपा ने यहां से नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता को एक बार फिर समर्थन देकर चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं, कांग्रेस का समर्थन पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी नरेंद्र थापा को है.
ये भी पढ़ेंः परमिशन मिलने के बाद भी नहीं कटे सूखे पेड़, बर्फबारी में दे सकते हैं हादसे को न्यौता