पांवटा साहिब: कृषि विकास संस्था गांव -गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रही है. जिससे किसानों को लुप्त हो रही खेती को बढ़ावा मिले और किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाए. सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र नघेता इलाके में एक दिवसीय कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
वरिष्ठ डॉक्टर राकेश ने गिरी पार इलाके के 500 से अधिक किसानों को खेतीबाड़ी की जानकारी दी. इस दौरान खराब हो रही फसलों को कैसे बचाया जाए फसलों में किन दवाइयों का इस्तेमाल करना चाहिए आदि जानकारियां किसानों को दी गई. इस आयोजन में पांवटा विधायक सुखराम चौधरी, प्राकृतिक खेती प्रदेश अधिकारी रमा नाथ चौधरी, सुभाष पालेकर और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.