पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा में सफाई को लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीरता दिखा रहा है. शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रशासन लगातार कई प्रयास कर रहा है. जिससे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारु ठंग से चलाया जा सके. वहीं शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए एसडीएम खुद औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं.
बता दें कि दो दिन पहले एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने सभी सफाई कर्मचारियों को एकत्रित होने के आदेश दिए थे. इस दौरान लगभग 51 कर्मचारी इकट्ठे हुए. एसडीएम के आदेशों के बाद भी कुछ एक कर्मचारी मौके गायब पाए गए. जिन पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने नदारद पाए गए कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार एसडीएम पांवटा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत समूचे पांवटा को साफ सुथरा करने का बीडा उठाया था. जिसमें नगर पालिका का नकारात्मक रवैया देखने को मिला था. इस पर एसडीएम पांवटा ने औचक निरीक्षण किया.
बताया जा रहा है कि निरीक्षण से पहले फोन पर सफाई कर्मचारियों की संख्या के बारे में पूछा गया, लेकिन मौके पर एसडीएम को सिर्फ सात कर्मचारी ही मिले. मामले को लेकर जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी छुट्टी पर थे और कुछ एक सफाई अभियान में गए हुए थे. वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह इलाके में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे.
ये भी पढ़ें: PNB फ्रॉड मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, बैंक प्रबंधक ने दर्ज की थी शिकायत