नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में स्थित श्री साईं अस्पताल में कोरोना मरीजों को क्लीनिकल कमेटी की अनुशंसा के बिना अपने स्तर पर भर्ती किए जाने की शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है. यह जानकारी डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने दी.
डीसी ने बताया कि कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए हाल ही में श्री साईं अस्पताल में 18 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना मरीजों को अपने स्तर पर भर्ती करने का मामला सामने आया था. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है, जो 7 दिनों के अंदर संबंधित मामले में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी.
ये होंगे जांच कमेटी के सदस्य
डीसी ने बताया कि इस कमेटी में डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन में क्लीनिकल कमेटी के प्रमुख, उपमंडल दंडाधिकारी नाहन, पुलिस उप अधीक्षक नाहन, खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा व विधि अधिकारी नाहन को सदस्य बनाया गया है.
यह भी पढ़ें ;- कोरोना कर्फ्यू के बीच शराब की कालाबाजारी, हमीरपुर पुलिस ने अब तक 17 मामले किए दर्ज