ETV Bharat / state

लाॅकडाउन की मांग पर सिरमौर प्रशासन ने स्पष्ट की स्थिति, जानें क्या बोले डीसी

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद व्यापार मंडल सहित सोशल मीडिया पर पूरी तरह से लाॅकडाउन लगाने की मांग पर जिला सिरमौर प्रशासन ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है. प्रशासन के अनुसार लोगों को अपना दायित्व समझना चाहिए और कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

सिरमौर में लाॅकडाउन
सिरमौर में लाॅकडाउन
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 9:04 AM IST

नाहन: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके गृह क्षेत्र पांवटा साहिब से लगातार कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद व्यापार मंडल सहित सोशल मीडिया पर पूरी तरह से लाॅकडाउन लगाने की मांग पर जिला सिरमौर प्रशासन ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है.

प्रशासन का कहना है कि पांवटा साहिब में जहां से भी पाॅजिटिव मामले आ रहे हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है और यह एक सख्त फैसला है. ऐसे में संबंधित क्षेत्र में प्रशासन का लाॅकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है. प्रशासन के अनुसार लोगों को अपना दायित्व समझना चाहिए और कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला व पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है, लेकिन कोई लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि वह किसी पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया है और उसे कोई लक्षण नजर आ रहे है, तो वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. इसमें कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.

डीसी सिरमौर ने कहा कि लाॅकडाउन लगाने की बजाय यदि लोग दूसरो की बजाय अपना दायित्व देखें. प्रशासन के सामने कोई भी पाॅजिटिव केस आ रहा है तो संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.

कंटेनमेंट जोन में 14 से 28 दिन तक हर तरह की मूवमेंट पर रोक लग जाती है और यह एक हार्ड स्टेप है. उससे बेहतर यह है कि यदि कोई व्यक्ति पाॅजिटिव के संपर्क में आया है. वह खुद को आइसोलेट करें और तुरंत अपना टेस्ट करवाएं.

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संक्रमित पाए जाने के बाद यहां कोरोना पाॅजिटिव के मामलों में काफी इजाफा हुआ है, जिसके बाद से ही यहां कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से जा रही है. इस पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल क्षेत्र में लाॅकडाउन लगाने की कोई विचार नहीं है.

पढ़ें: करसोग में हरियाली बचाने के लिए अनूठी पहल

नाहन: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके गृह क्षेत्र पांवटा साहिब से लगातार कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद व्यापार मंडल सहित सोशल मीडिया पर पूरी तरह से लाॅकडाउन लगाने की मांग पर जिला सिरमौर प्रशासन ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है.

प्रशासन का कहना है कि पांवटा साहिब में जहां से भी पाॅजिटिव मामले आ रहे हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है और यह एक सख्त फैसला है. ऐसे में संबंधित क्षेत्र में प्रशासन का लाॅकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है. प्रशासन के अनुसार लोगों को अपना दायित्व समझना चाहिए और कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला व पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है, लेकिन कोई लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि वह किसी पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया है और उसे कोई लक्षण नजर आ रहे है, तो वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. इसमें कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.

डीसी सिरमौर ने कहा कि लाॅकडाउन लगाने की बजाय यदि लोग दूसरो की बजाय अपना दायित्व देखें. प्रशासन के सामने कोई भी पाॅजिटिव केस आ रहा है तो संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.

कंटेनमेंट जोन में 14 से 28 दिन तक हर तरह की मूवमेंट पर रोक लग जाती है और यह एक हार्ड स्टेप है. उससे बेहतर यह है कि यदि कोई व्यक्ति पाॅजिटिव के संपर्क में आया है. वह खुद को आइसोलेट करें और तुरंत अपना टेस्ट करवाएं.

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संक्रमित पाए जाने के बाद यहां कोरोना पाॅजिटिव के मामलों में काफी इजाफा हुआ है, जिसके बाद से ही यहां कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से जा रही है. इस पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल क्षेत्र में लाॅकडाउन लगाने की कोई विचार नहीं है.

पढ़ें: करसोग में हरियाली बचाने के लिए अनूठी पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.