सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के हस्ताक्षेप के बाद यह मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला पुलिस थाना नाहन में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और मामले में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता गर्भवती बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
1098 चाइल्ड हेल्पलाइन से मिली थी जानकारी: दरअसल, सिरमौर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर को 1098 के माध्यम से मामले में जानकारी मिली थी कि एक नाबालिग गर्भवती है. सूचना के आधार पर टीम ने पुलिस, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और संबंधित पंचायत के प्रधान के साथ मिलकर मामले में हस्तक्षेप किया है. जिसके बाद पता चला कि पीड़िता गर्भवती है. महिला पुलिस आरक्षी और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर द्वारा पीड़िता की मां के सामने ही काउंसलिंग की गई.
'मामले में 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. मामले में जांच जारी है.' :- सोमदत्त, एएसपी, सिरमौर
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज: बता दें, पुलिस सहायता के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा पीड़िता को माता-पिता सहित जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. समिति ने काउंसलिंग की और मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में आगे उचित कार्रवाई के लिए एसपी सिरमौर को पत्र के माध्यम से सूचित किया. जिसके बाद महिला पुलिस थाना नाहन में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: रामपुर बुशहर: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की कैद, 20 हजार जुर्माना