ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन बने मुसीबत, 2020 में 36 लोगों ने गंवाई जान - accidents due to vehicles parked

सिरमौर के पांवटा साहिब में पार्किंग की व्यवस्था बिगड़ी हुई है. ट्रक और टेम्पो नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं जिससे दूसरे चलने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की वजह से 36 लोगों की मौत हुई है.

फोटो
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 2:19 PM IST

पांवटा साहिब: लंबी कतारों में लगे वाहन रोजाना किसी की मौत का कारण बनते हैं. ये वाहन खुद एक जगह पर खड़े होते हैं लेकिन दूसरे चलने वाले वाहनों के लिए ये घातक साबित होते हैं.

2020 में 114 हादसे, 36 की मौत

लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे इन वाहनों के बारे में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. इन वाहनों की वजह से 2020 में हुए हादसों के आंकड़ों पर नजर डाले तो पांवटा साहिब में 40 हादसे हुए हैं जिसमें 46 लोग घायल हुए और 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

वीडियो

शिलाई में 17 हादसे हुए जिसमें 17 लोग घायल हुए जबकि 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, माजरा में 27 हादसे सामने आए जिसमें 37 लोग घायल हुए और 3 लोगों ने जान गंवाई. पुरुवाला में 30 हादसे हुए जिसमें 36 लोग घायल हुए तो 9 लोगों की मौत हो गई.

इस तरह साल 2020 में कुल 114 हादसे हुए जिसमें कुल 136 लोग घायल हुए और कुल 36 लोग अपनी जान गंवा बैठे.

साल 2020दुर्घटनाघायलमृत्यु
पांवटा साहिब40 46 13
शिलाई 17 17 11
माजरा2737 03
पुरुवाला 30 3609
कुल 114 136 36

अगर जल्द निकला समाधान तो होगा आंदोलन

बीडीसी मेंबर गुरविंदर का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान निकाले. लोगों का कहना है कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ ठोस नियम बनाए जाएं.

पुलिस काट रही नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान

पांवटा साहिब डीएसपी बीर बहादुर ने कहा कि इस बारे में ग्रामीणों की ओर से कई ज्ञापन भी दिए गए हैं. पुलिस प्रशासन इन वाहनों के चालान भी काट रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर रात के समय ट्रक चालक होटल और ढाबों के नजदीक अपने वाहन खड़े कर देते हैं. इसके चलते रात को नेशनल हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों को परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस प्रशासन रणनीति बना रहा है.

अधिकारियों के साथ बैठकर बनाई जाएगी रणनीति- एसडीएम

पांवटा साहिब एसडीएम लाइक राम वर्मा ने बताया कहा कि प्रशासन आरटीओ सोना चौहान और अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठकर एक रणनीति बनाएगा ताकि अवैध पार्किंग में खड़े वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा सके.

ये भी पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए लाव लश्कर के साथ मंडी रवाना हुए बड़ा देव कमरूनाग

पांवटा साहिब: लंबी कतारों में लगे वाहन रोजाना किसी की मौत का कारण बनते हैं. ये वाहन खुद एक जगह पर खड़े होते हैं लेकिन दूसरे चलने वाले वाहनों के लिए ये घातक साबित होते हैं.

2020 में 114 हादसे, 36 की मौत

लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे इन वाहनों के बारे में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. इन वाहनों की वजह से 2020 में हुए हादसों के आंकड़ों पर नजर डाले तो पांवटा साहिब में 40 हादसे हुए हैं जिसमें 46 लोग घायल हुए और 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

वीडियो

शिलाई में 17 हादसे हुए जिसमें 17 लोग घायल हुए जबकि 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, माजरा में 27 हादसे सामने आए जिसमें 37 लोग घायल हुए और 3 लोगों ने जान गंवाई. पुरुवाला में 30 हादसे हुए जिसमें 36 लोग घायल हुए तो 9 लोगों की मौत हो गई.

इस तरह साल 2020 में कुल 114 हादसे हुए जिसमें कुल 136 लोग घायल हुए और कुल 36 लोग अपनी जान गंवा बैठे.

साल 2020दुर्घटनाघायलमृत्यु
पांवटा साहिब40 46 13
शिलाई 17 17 11
माजरा2737 03
पुरुवाला 30 3609
कुल 114 136 36

अगर जल्द निकला समाधान तो होगा आंदोलन

बीडीसी मेंबर गुरविंदर का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान निकाले. लोगों का कहना है कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ ठोस नियम बनाए जाएं.

पुलिस काट रही नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान

पांवटा साहिब डीएसपी बीर बहादुर ने कहा कि इस बारे में ग्रामीणों की ओर से कई ज्ञापन भी दिए गए हैं. पुलिस प्रशासन इन वाहनों के चालान भी काट रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर रात के समय ट्रक चालक होटल और ढाबों के नजदीक अपने वाहन खड़े कर देते हैं. इसके चलते रात को नेशनल हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों को परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस प्रशासन रणनीति बना रहा है.

अधिकारियों के साथ बैठकर बनाई जाएगी रणनीति- एसडीएम

पांवटा साहिब एसडीएम लाइक राम वर्मा ने बताया कहा कि प्रशासन आरटीओ सोना चौहान और अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठकर एक रणनीति बनाएगा ताकि अवैध पार्किंग में खड़े वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा सके.

ये भी पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए लाव लश्कर के साथ मंडी रवाना हुए बड़ा देव कमरूनाग

Last Updated : Mar 5, 2021, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.