नाहन: सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब संक्रमण से एक ओर मौत का मामला सामने आया है. रविवार को नाहन मेडिकल काॅलेज में उचाराधीन 21 वर्षीय गर्भवती महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. महिला उपमंडल पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों क्षेत्र से ताल्लुक रखती थी.
गर्भवती महिला की कोरोना से मौत
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों के वार्ड 9 में रह रही गर्भवती महिला की अचानक मौत से परिवार सदमे में है. परिवार के लोगों ने बताया कि गर्भवती महिला पिछले तीन-चार दिन से बीमार थी, जिसका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था. गंभीर हालत में रेफर महिला का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा था, जहां कोरोना संक्रमण के चलते उसकी मौत हो गई. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय देओल ने बताया कि 8 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन से पूछा- कहां हैं पंचेन लामा, 1995 में चीनी प्रशासन ने सपरिवार किया था अपहरण!
सिरमौर जिले में अब तक 124 लोगों की मौत
गौर रहे कि जिले में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना काल में जहां अब तक 124 लोग जिला में संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं, वहीं मई माह में ही 58 लोग कोरोना संक्रमण से जिंदगी की जंग हार चुके हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!