पांवटा साहिब: लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच बिना अनुमति के यूपी के सात लोग और 21 घोड़े बिना अनुमति के ही जिला सोलन से सिरमौर के पांवटा साहिब पहुंच गए. जगह-जगह नाकेबंदी होने के बावजूद ये लोग पावंटा बैरियर पार कर उत्तराखंड पहुंच गए थे, लेकन अनुमति पत्र न होने के चलते उत्तराखंड पुलिस ने इन्हें वापस भेज दिया.
अब यह लोग सिरमौर प्रशासन से अनुमति पत्र देने की गुहार लगा रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोलन से पांवटा 128 किलोमीटर की दूरी तय करके आए इन लोगों को रास्ते में पड़ते नाकों पर क्यों नहीं रोका गया.
वहीं, उत्तराखंड के थाना प्रभारी ने बताया कि परमिशन पत्र न होने की वजह से इन्हें वापस भेज दिया गया है. बिना परमिशन के एंट्री नहीं दी जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से बात की है.
हालांकि एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में मीडिया के माध्यम से ही आया है. इस बारे में उपायुक्त सिरमौर से बातचीत की जाएगी और उसके बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी.