पांवटा साहिब: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर देशभर में हर्ष का माहौल है. खासकर धार्मिक व ऐतिहासिक नगर पांवटा साहिब प्रकाश पर्व को लेकर काफी उत्साहित है. इस वर्ष गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर पांवटा साहिब में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं.
शनिवार को गुरु नानक देव जी को समर्पित नगर कीर्तन गुरुद्वारा पांवटा साहिब से गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकुला के लिए रवाना हुआ. एकता व आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए नगर कीर्तन जिला मुख्यालय नाहन स्थित गुरुद्वारा श्री दशमेश से कालाअंब, नारायणगढ़, रायपुररानी, बरवाला, रामगढ़ होते हुए पंचकुला के नाडा साहिब पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: माजरा में स्वच्छ भारत अभियान का नहीं दिखता असर, जगह-जगह लगे हैं गंदगी के ढेर
नगर कर्तन का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान पांवटा गुरुद्वारा साहिब में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों से शीश नवाने पहुंचे. पांवटा के मिश्रवाला स्थित मदरसा कादरिया में नगर कीर्तन का स्वागत किया गया.