नाहन: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक बड़ा चौक बाजार में प्रशासन द्वारा इंतजाम किया गया. विजय दिवस के इस कार्यक्रम में उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड समेत जिला के दर्जनों भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे. सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने विजय दिवस की देश सहित प्रदेशवासियों को बधाई दी.
तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत अरोड़ा को श्रेय
मीडिया से बात करते हुए उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत ने आज के दिन विजय प्राप्त की थी. आज के दिन पाकिस्तान के करीब 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के आगे ढाका में सरेंडर किया था. उन्होंने बताया कि इस जीत का श्रेय तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत अरोड़ा को जाता है. उनके नाम से आज भी पंजाब में अरोड़ा रेजीमेंट कायम है. तब से यह दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
शिमला के अनाडेल में किया गया आयोजन
बता दें कि विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश सरकार द्वारा शिमला के अनाडेल में शहीदों के सम्मान में जो कार्यक्रम आयोजित किया गया, उसका सीधा प्रसारण देखने के लिए जिला मुख्यालय नाहन के बड़ा चौक में प्रशासन द्धारा इंतजाम किया गया था. कार्यक्रम में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों ने भारतीय शहीद सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा.
पढ़ें: हमीरपुर में गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, छोटू गैस सिलेंडर री-लॉन्च