ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: राजगढ़ में विभिन्न पदों के लिए अब तक 475 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन - himachal news

राजगढ़ उपमंडल में पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया जारी है. जानकारी के अनुसार विकास खंड की 33 पंचायतों के लिए अब तक कुल 475 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. जिसमें प्रधान पद के लिए 165, उप-प्रधान पद के लिए 110 और पंचायत सदस्यों के लिए 200 नामांकन शामिल है. इसकी पुष्टि रिटर्निंग ऑफिसर और खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ आर.के. शर्मा ने की है.

thumbnail
thumbnail
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 10:44 PM IST

राजगढ़: उपमंडल राजगढ़ के तहत पड़ने वाले जिला परिषद के दो वार्ड के लिए अभी तक पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. देवठी मंझगांव वार्ड से दो और शिलांजी वार्ड से तीन नामांकन पत्र भरे गए हैं. एसडीएम राजगढ़ व निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र भरे गए.

कांग्रेस से विनय भगनाल और भाजपा से सुनील ठाकुर ने भरा पर्चा

विकास खंड की 33 पंचायतों के दो जिला परिषद वार्ड के लिए प्रथम दिन तीन उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा के समक्ष अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. कोटी पधोग, देवठी मंझगांव, टाली भुजल, माटल बखोग, शाया सनौरा, जदोल टपरोली, नेरटी बघोट, हाब्बन, चंदोल, नेरी कोटली, भाणत, राणाघाट, डिबर, कोटला बांगी, कुडू लवाणा, धनच मानवा पंचायत शामिल है. इन वार्डों के लिए कांग्रेस से विनय भगनाल और भाजपा से सुनील ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र भरा.

कांग्रेस की परीक्षा चौहान और भाजपा के सतीश ठाकुर मैदान में

नेई नेटी, थैना बसोतरी, शिलांजी, सैर जगास, करगाणू, टिक्कर,कोठिया जाजर, ठौड निवाड, काथली भरण, डिम्बर, नैहर पाब, भूईरा, दीदग, छोगटाली, शलाणा, बोहल टालिया इत्यादी पंचायत शामिल है. इन वार्डों के लिए प्रदीप कंवर ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ साथ इसी वार्ड से कांग्रेस की परीक्षा चौहान और भाजपा के सतीश ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल किया.

कुल 475 नामांकन

राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतों के लिए अब तक कुल 475 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. जिसमें प्रधान पद के लिए 165, उप-प्रधान पद के लिए 110 और पंचायत सदस्यों के लिए 200 नामांकन शामिल है. इसकी पुष्टि रिटर्निंग ऑफिसर और खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ आर.के. शर्मा ने की है.

ये भी पढ़ेंः पंचायत के चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे कई उम्मीदवार, नामांकन का आज दूसरा दिन

राजगढ़: उपमंडल राजगढ़ के तहत पड़ने वाले जिला परिषद के दो वार्ड के लिए अभी तक पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. देवठी मंझगांव वार्ड से दो और शिलांजी वार्ड से तीन नामांकन पत्र भरे गए हैं. एसडीएम राजगढ़ व निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र भरे गए.

कांग्रेस से विनय भगनाल और भाजपा से सुनील ठाकुर ने भरा पर्चा

विकास खंड की 33 पंचायतों के दो जिला परिषद वार्ड के लिए प्रथम दिन तीन उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा के समक्ष अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. कोटी पधोग, देवठी मंझगांव, टाली भुजल, माटल बखोग, शाया सनौरा, जदोल टपरोली, नेरटी बघोट, हाब्बन, चंदोल, नेरी कोटली, भाणत, राणाघाट, डिबर, कोटला बांगी, कुडू लवाणा, धनच मानवा पंचायत शामिल है. इन वार्डों के लिए कांग्रेस से विनय भगनाल और भाजपा से सुनील ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र भरा.

कांग्रेस की परीक्षा चौहान और भाजपा के सतीश ठाकुर मैदान में

नेई नेटी, थैना बसोतरी, शिलांजी, सैर जगास, करगाणू, टिक्कर,कोठिया जाजर, ठौड निवाड, काथली भरण, डिम्बर, नैहर पाब, भूईरा, दीदग, छोगटाली, शलाणा, बोहल टालिया इत्यादी पंचायत शामिल है. इन वार्डों के लिए प्रदीप कंवर ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ साथ इसी वार्ड से कांग्रेस की परीक्षा चौहान और भाजपा के सतीश ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल किया.

कुल 475 नामांकन

राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतों के लिए अब तक कुल 475 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. जिसमें प्रधान पद के लिए 165, उप-प्रधान पद के लिए 110 और पंचायत सदस्यों के लिए 200 नामांकन शामिल है. इसकी पुष्टि रिटर्निंग ऑफिसर और खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ आर.के. शर्मा ने की है.

ये भी पढ़ेंः पंचायत के चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे कई उम्मीदवार, नामांकन का आज दूसरा दिन

Last Updated : Jan 1, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.