पांवटा साहिब: एनएच-707 पर सतौन के पास कच्ची ढांग में एक बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ बाइक पर पांवटा की तरफ आ रहे थे. कच्ची ढांक के पास पहुंचते ही बाइक की बस से टक्कर हो गई. हादसे में घायल हुए पति-पत्नी को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया. जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया.
मामले की पुष्टि करते हुए डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि करनाल निवासी कर्मवीर को उनकी पत्नी पूजा और 2 बेटियों के साथ घायल हालत में अस्पताल लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.