ETV Bharat / state

सिरमौर में एक साथ सामने आए 21 नए पाॅजिटिव मामले, जिला में एक्टिव केस 158 - पांवटा साहिब

सिरमौर जिला में रविवार को भी जिला में एक साथ 21 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. अब जिला सिरमौर कुल मामले 508 हो गए हैं, जबकि 158 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. रविवार को सामने आए 21 कोरोना मामले सभी पांवटा साहिब क्षेत्र से संबंधित हैं.

medical college nahan
medical college nahan
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 4:28 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में रविवार को भी जिला में एक साथ 21 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना के सभी मामले पांवटा साहिब उपमंडल से जुड़े हुए हैं.

दरअसल नाहन मेडिकल काॅलेज की कोविड-19 प्रयोगशाला से रविवार दोपहर जिला प्रशासन को मिली रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार के 27 पेंडिंग सैंपल में से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 19 सैंपल्स पाॅजिटिव पाए गए हैं और पांच सैंपल की जांच होना अभी बाकी है.

वहीं, रविवार को 95 सैंपल जिसमें 74 नए व 21 फाॅलोअप सैंपल है, जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 72 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2 मामले पाॅजिटिव पाए गए हैं. जबकि 21 फाॅलोअप सैंपल की जांच होना अभी बाकी है. रविवार को सामने आए 19 नए मामलों में 15 पुरुष व 6 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

19 नए कोरोना मामलों में से नए मामलों में चार केस पांवटा साहिब के देवीनगर, तीन केस बद्रीपुर, तीन धौलाकुआं से सामने आए हैं. जबकि एकता कालोनी, सतौन के मानल, पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-6, मुबारिकपुर, निहालगढ़, जामनीवाला, बसंत विहार, राजबन मुगलावाला व भांटावाली क्षेत्रों से भी एक-एक मामला कोरोना पाॅजिटिव का पाया गया है. वहीं, मेहरर व निहालगढ़ से भी एक-एक मामला कोरोना पाॅजिटिव का मिला है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार के पेंडिंग 27 सैंपल्स में से 19 व रविवार के सैंपल्स में से 2 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी 21 लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, अब जिला सिरमौर कुल मामले 508 हो गए हैं, जबकि 158 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. जिला में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.

पढ़ें: IGMC के ट्रामा सेंटर में मिला कोरोना का मरीज, वार्ड को प्रशासन ने किया सील

नाहन: सिरमौर जिला में रविवार को भी जिला में एक साथ 21 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना के सभी मामले पांवटा साहिब उपमंडल से जुड़े हुए हैं.

दरअसल नाहन मेडिकल काॅलेज की कोविड-19 प्रयोगशाला से रविवार दोपहर जिला प्रशासन को मिली रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार के 27 पेंडिंग सैंपल में से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 19 सैंपल्स पाॅजिटिव पाए गए हैं और पांच सैंपल की जांच होना अभी बाकी है.

वहीं, रविवार को 95 सैंपल जिसमें 74 नए व 21 फाॅलोअप सैंपल है, जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 72 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2 मामले पाॅजिटिव पाए गए हैं. जबकि 21 फाॅलोअप सैंपल की जांच होना अभी बाकी है. रविवार को सामने आए 19 नए मामलों में 15 पुरुष व 6 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

19 नए कोरोना मामलों में से नए मामलों में चार केस पांवटा साहिब के देवीनगर, तीन केस बद्रीपुर, तीन धौलाकुआं से सामने आए हैं. जबकि एकता कालोनी, सतौन के मानल, पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-6, मुबारिकपुर, निहालगढ़, जामनीवाला, बसंत विहार, राजबन मुगलावाला व भांटावाली क्षेत्रों से भी एक-एक मामला कोरोना पाॅजिटिव का पाया गया है. वहीं, मेहरर व निहालगढ़ से भी एक-एक मामला कोरोना पाॅजिटिव का मिला है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार के पेंडिंग 27 सैंपल्स में से 19 व रविवार के सैंपल्स में से 2 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी 21 लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, अब जिला सिरमौर कुल मामले 508 हो गए हैं, जबकि 158 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. जिला में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.

पढ़ें: IGMC के ट्रामा सेंटर में मिला कोरोना का मरीज, वार्ड को प्रशासन ने किया सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.