नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल नाहन के महिला पुलिस थाना में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दोनों मामलों में पुलिस पूरी तरह से कुछ खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों ही मामलों में पीड़िता नाबालिग हैं. पुलिस ने दुष्कर्म के साथ-साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों ही मामलों में टीमों का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि महिला पुलिस थाना में दो पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म पोक्सो एक्ट लगाते हुए मामले दर्ज कर लिए हैं. दोनों मामलों में टीमें बना दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.