नाहन: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला सिरमौर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को सेंट्रल जेल नाहन में कोरोना के 17 नए मामले आए हैं. साथ ही साथ जिला में जिला में 31 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
दरअसल सेंट्रल जेल नाहन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण शुरू हो गया है. मंगलवार को यहां एक बार फिर एक साथ 17 नए मामले सामने आए.
सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर ने बताया कि मंगलवार को जिला से 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 20 नाहन उपमंडल व 11 मामले पांवटा साहिब उपमंडल से शामिल है. सीएमओ ने बताया कि 17 मामले सेंट्रल जेल से पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिनकी उम्र 25 से 55 साल के बीच है. इसके अलावा पांवटा साहिब के सकेत नवविहार वार्ड नंबर-11 से 5 मामले, शमशेरपुर पांवटा साहिब से 3, नाहन से 3, आईआरबी बटालियन से 2 व एचआईडीएस पांवटा साहिब से एक व्यक्ति पाॅजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, विधानसभा अध्यक्ष आईजीएमसी में भर्ती
ये भी पढ़ें: कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में 7 सदस्यीय SIT करेगी जांच, डीजीपी ने गठित की टीम