पांवटा साहिब: पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाइयों में 350 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है. पहली कार्रवाई में ट्रक से 200 किलो चूरा पोस्त जब्त किया गया. वहीं, दूसरी कार्रवाई में यमुना किनारे जमीन के अंदर छुपाई गई लगभग 150 किलो चूरा पोस्त बरमाद किया गया.
अलग-अलग थानों के पुलिस कर्मियों की टीमों ने की कार्रवाई
इस अभियान को अंजाम देने के लिए पांवटा साहिब के अलग-अलग थानों के पुलिस कर्मियों की टीमें बनाई गई थी. पुलिस को अभी कुछ और ड्रग्स छिपे होने की उम्मीद है. सर्च अभियान चलाने के बाद भी भुक्की की खेप बरामद हो सकती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही कई गिरफ्तारियां कर सकती है.
पुलिस को देख ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हुआ ट्रक चालक
पुलिस टीम गश्त के दौरान करीब 6 बजे सुबह बेहराल चेक पोस्ट पर मौजूद थी. पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ समय पहले बेहराल चेक पोस्ट पर एक ट्रक में भारी मात्रा में चूरा पोस्त मौजूद है और ट्रक सतीवाला-बंजारा बस्ती की ओर गया है. इसी सूचना पर पुलिस टीम तुरंत बंजारा बस्ती पहुंची. चौक के पास ट्रक चालक ने पुलिस की PCR वैन को देखकर ट्रक को मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया.
फरार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस थाना पांवटा साहिब में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले के दोषियों की गिरफ्तार के करने के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: महिला के साथ मानसिक प्रताड़ना, पति और जेठानी पर आरोप