पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के चलते जिला सिरमौर के पांवटा में विदेश से लौटे 14 स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है. ऐसे लोगों में स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिनों तक घरों में रहने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विदेश से लौटे लोगों को अगर सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
जिला स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में लगातार टीम को भेजकर लोगों को जागरूक कर रहा है. विदेश से पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है. ऐसे लोगों को उनके घरों में ही उपचार किया जा रहा है.
बीएमओ वरिष्ठ डॉ. अजय ने बताया कि फिलहाल उपमंडल पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्रों में अभी तक कोई भी मामला कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को हल्के में न लें और इसका पूरा पालन करें. जरूरत पड़ने पर ही लोग अपने घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें: करसोग में लॉकडाउन को पूर्ण समर्थन, स्थिति पर पुलिस की पैनी नजर