पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन यहां अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, पांवटा पुलिस भी लगातार खनन माफियाओं पर नजर रखे हुए है और आए दिन अवैध खनन को लेकर चालान भी काटे जा रहे हैं. अब ताजा मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने नदियों पर दिन-रात खनन कर रहे रेत बजरी माफियाओं पर कार्रवाई की है. पुलिस ने 10 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते दबोचे है. जिसके बाद उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों पर डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में कार्रवाई की गई है. इस दौरान 10 ट्रैक्टरों को जब्त कर उनसे 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. पुलिस के इस सख्त रवैया से रेत बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि गिरी और यमुना में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद ड्रोन की मदद से इलीगल ट्रैक्टर रूट का पता लगाया गया और तुरंत नाका लगाकर अवैध खनन में जुटे ट्रैक्टरों को जब्त कर उनका चालान किया गया.
4 दिनों में 80 हजार का जुर्माना वसूला: डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने बताया कि 2 दिन पहले भी माजरा पुलिस टीम में दो टिप्पर जब्त किए थे, जिन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने भी अवैध खनन कर रहे वाहनों को जब्त कर उनसे 30 हजार का जुर्माना वसूला था. ऐसे में 4 दिनों के अंदर की गई कार्रवाई के तहत कुल 80 हजार का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: चंबा में भूस्खलन से टूटा लूणा पुल, भरमौर-होली का संपर्क कटा, 2 दिन पहले चोली में भी ढह गया था ब्रिज