नाहन: बुधवार दोपहर तक सिरमौर जिला प्रशासन को मिली रिपोर्ट के अनुसार 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दरअसल यह सभी आंकड़े मंगलवार की पेंडिंग 43 सैंपल रिपोर्ट से जिला प्रशासन को आज मिले हैं.
बुधवार दोपहर तक सामने आए इन 10 नए मामलों में आठ पुरूष व दो महिलाएं शामिल हैं, जिनकी उम्र 17 से 52 साल के बीच में है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज कोरोना पाॅजीटिव आए मामलों में जिला के कमरऊ से दो, सुरला व शिलाई से एक-एक व पांवटा साहिब से पांच व कंदोन से एक मामला पाया गया है. जिन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया रहा है.
वहीं, सिरमौर में अब तक कुल 442 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 102 लोगों का इलाज जारी है. इसके अलावा प्रदेश की बात करें तो अब तक 3536 कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं और 1200 एक्टिव मामले हैं. साथ ही 16 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान भी चली गई है. इनमें से तीन लोगों की मौत बीते तीन दिनों में ही हुई है. फिलहाल सोलन, मंड़ी और चंबा में सबसे ज्यादा एक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं.
पढ़ें: 3500 मीटर ऊंचाई पर तैयार किया अर्ली वैरायटी सेब का बगीचा, हॉर्टिकल्चर विभाग ने पेश की मिसाल
पढ़ें: कमलोटा पंचायत ने कैंसर पीड़ित को BPL सूची से निकाला, प्रभावित ने विधायक से लगाई मदद की गुहार