सिरमौर: पांवटा साहिब प्रशासन सफाई को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. स्वच्छ अभियान के दौरान पांवटा खंड विकास अधिकारी ने सभी पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सफाई अभियान शुरू किया है.
इसके लिए विभाग की टीम पंचायतों में जाकर लोगों को यह संदेश दे रही है कि हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति अपनी जवाबदेही समझे और अपने स्तर पर सफाई अभियान चलाए. ग्राम पंचायतों को साफ बनाने के लिए पंचायत प्रधानों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी सहयोग कर रही हैं. आस-पास से कूड़े को उठाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पांवटा खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि सफाई अभियान पर एक करोड़ 66 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इस राशि से पंचायतों में सफाई अभियान किया जा रहा है. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है.
वहीं, अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर ने पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण के लिए अभियान शुरू किया था, जिसको लेकर पंचायत स्तर पर काफी गंभीरता से काम किया गया और इसका परिणाम सकारात्मक रहा.