शिमला: देश में कोरोना महामारी से लाखों लोगों की जान गई ,लेकिन सरकार ने आंकड़ा गलत बताया. कोरोना से ज्यादा मौत हुई और सरकार को मृतक परिवारों को 4 लाख का मुआवजा देना चाहिए. साथ ही कोविड कमीशन की स्थापना होनी चाहिए. यह बात शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष (Nigam Negi press conference in Shimla)निगम भंडारी ने कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आंकड़ा छुपाया अब WHO की रिपोर्ट ने भारत सरकार के झूठ की सारी पोल खोल दी है. यह देश के लिए शर्म का विषय है.
उन्होंने कहा कि WHO के मुताबिक भारत में कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई. देश में 47 लाख से अधिक लोगों को जान गई. मोदी सरकार ने जो आंकडा बताया उससे 10 गुना का आंकड़ा WHO ने बताया है. उन्होंने ने कहा कि कोरोना महामारी से 47 लाख लोगों की मौत हुई, न की 4.8 लाख लोगों की जैसा की सरकार ने दावा किया था. इस परिस्थिति में जिन परिवारों ने अपनो को खोया उनका सम्मान होना चाहिए. उन्हें 4 लाख रुपए का मुआवजा उनकी मदद के लिए उपलब्ध करवाया जाना चाहिए.
उन्होंने मांग की है कि कोविड कमीशन( Covid Commission) की तत्काल स्थापना की जाए, जिसमें सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों को शामिल किया जाए. अगर सरकार दावा करती है कि हमने सभी मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा दिया है तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें :शिमला फल मंडी में चेरी के बाद बादाम और खुमानी की एंट्री, अच्छे दाम मिलने से बागवान खुश