शिमला: राजधानी शिमला में कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा सोनिया गांधी सहित राहुल और प्रियंका की सुरक्षा से एसपीजी हटाए जाने के फैसेले के खिलाफ आग बबूला हो गई है. शिमला में युवा कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जला कर और सरकार के इस फैसले का विरोध किया.
युवा कांग्रेस ने राजीव भवन से रैली निकाली और काट रोड पर अमित शाह का पुतला फूंका. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार राजनीतिक बदले कि भावना से काम कर रही है और जिस परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपनी जान दी उसी परिवार से आज सुरक्षा हटाई जा रही है.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि गांधी परिवार देश की विरासत है और देश के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने जान दी थी. गांधी परिवार को खतरा होने के चलते ही उन्हें एसपीजी सुरक्षा दी गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने उसे हटा दिया है.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार महात्माओं और ऐसे लोगों को सुरक्षा दे रही है, जिन्हें किसी तरह का खतरा नहीं है. कांग्रेस पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध करती है.