शिमला: प्रदेश में 18 जनवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, लेकिन के चार मैदानी इलाकों में कोहरा से लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. प्रदेश के पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.
हिमाचल में 16 जनवरी तक येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए 16 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी कम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे ठंड में भी इजाफा होगा. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में आगामी चार दिन पांच जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. जिससे विजिबलटी भी कम होगी ऐसे में लोगों को खास कर वाहन चलाने में भी लोगों को दिक्कत आ सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल बारिश और बर्फ़बारी की कम संभावना है और 18 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा.
सुहावने मौसम का आनंद ले रहे सैलानी
हालांकि जिला शिमला में आगामी दिनों में बर्फबारी होने की भी कम ही संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी जिला में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जो सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शिमला के प्रमुख स्थलों पर दिन के समय सैलानियों को सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते हुए देखा गया है.
ये भी पढ़ें: कोहरे के आगोश में लिपटा मंडी का मैदानी क्षेत्र, NH-21 पर विजिबिलिटी में आई कमी