शिमलाः पहाड़ों पर मौसम फिर से करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और बारिश की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
26 से 28 फरवरी तक बर्फबारी की संभावना
इस दौरान कुछ स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 24-25 फरवरी को मौसम साफ रहेगा. 26 से 28 फरवरी को बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. शुक्रवार को भी शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे.
21 फरवरी से मौसम खराब
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2 दिन मौसम साफ रहने के बाद 21 फरवरी से मौसम खराब रहने की संभावना है. आगामी 1 सप्ताह तक मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
मौसम खराब होने से तापमान में आ सकती है गिरावट
मध्यवर्ती ऊंचाई वाले जिलों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 27-28 फरवरी को बर्फबारी की संभावना है. उन्होंने कहा कि बीते दिन मौसम साफ रहने के चलते प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम खराब होने से तापमान में गिरवाट दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉलिंग पर रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार