शिमलाः हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिन मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जम कर बारिश और ओलावृष्टि होगी. शनिवार को कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. कुल्लू व मनाली, कांगड़ा के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती रही, जबकि सोलन व कुल्लू के बंजार में ओले गिरे.
राजधानी शिमला दिनभर धूप खिली रही जबकि अन्य हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भी मध्यवर्ती जिलों में बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
10 मई की रात से मौसम का होगा बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 10 मई की रात से हिमाचल में मौसम में बदलाव होगा. 13 मई तक मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है.
10 जिलों में अलर्ट जारी
वहीं, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है. 7, 8, 11 और 12 मई को शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर , कांगड़ा में भारी बारिश ओलावृष्टि को लेकर ओरेंज ओर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम बिगड़ने के चलते हिमाचल में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रिकार्ड हुआ.
13 मई तक मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 13 मई तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि इस दौरान 11 और 12 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
ये रहा तापमान
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.5, हमीरपुर में 31.8, कांगड़ा में 31.5, सुंदरनगर में 31.0, नाहन में 29.0, चंबा में 29.4, सोलन में 28.3, भुंतर में 27.2, ऊना में 26.0, धर्मशाला में 25.2, शिमला में 21.8, डलहौजी - कल्पा में 17.5 और केलांग में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़