शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 9 से 12 जनवरी तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है. हालांकि इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में सिर्फ हल्की बारिश व बर्फबारी होने के ही आसार हैं. हिमाचल में अगले चार दिन तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूरी तरह से एक्टिव है. इसकी सक्रियता के कारण हिमाचल के छह जिलों में बर्फबारी होगी और चार जिलों में बारिश ड्राई स्पेल के चक्र को तोड़ेगा. प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार शाम से ही घने बादल छाए हुए हैं. (Weather update of Himachal Pradesh).
मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है. मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी में ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात (Snowfall in Himachal) होने की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों में बर्फ देखने की आस जगी है. बर्फ देखने के लिए पर्यटकों ने कुल्लू मनाली, रोहतांग, लाहौल स्पीति, शिमला, नारकंडा और कुफरी का रुख किया हुआ है. ये प्रदेश के वह क्षेत्र हैं, जहां बर्फ ज्यादा गिरती है. मौसम में आए इस बदलाव से हिमाचल के लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी. प्रदेश के 12 क्षेत्रों का तापमान, जो जमाव बिंदु पर पहुंच गया था, उसमें सुधार आने की संभावना (Himachal Weather Update) है.
बर्फबारी के इंतजार में सैलानी: हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन महीनों से ड्राई स्पेल चल रहा है. ड्राई स्पेल के कारण प्रदेश के किसानों व बागबानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. फसले सूखने के कगार पर आ गई है. वहीं, बर्फबारी न होने से प्रदेश का पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हो रहा है. बर्फबारी देखने की चाह में लाखों सैलानी हिमाचल आते हैं. प्रदेश के लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं.
कहां कितना तापमान: शिमला का न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरनगर माइनस 1.4, भुंतर 1.4, कल्पा 0.0, धर्मशाला 5.4, ऊना 1.4, नाहन 6.9, केलांग माइनस 9.3, पालमपुर 3.0, सोलन माइनस 0.5, मनाली 0.4, कांगड़ा 2.6, मंडी माइनस 0.4, बिलासपुर 2.0, हमीरपुर 0.1, चंबा 1.7, डलहौजी 8.7, जुब्बड़हट्टी 5.2, कुफरी 6.5, कुकुमसेरी माइनस 8.5, नारकंडा 2.9, कसौली 7.0, रिकांगपिओ 3.0, सियोबाग 1.5, धौलाकुआं 5.5, बरठीं माइनस 0.1, पांवटा साहिब 7.0 और सराहन में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Daily Rashifal 9 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल