शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश में मंडी, सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा और बिलासपुर में 28 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ लैंडस्लाइड और नदी नालों के उफान पर रहने को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है.
बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई और बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं. आगामी दो दिनों तक भी प्रदेश में बादल फटने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है और कई जगह बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिन भी प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि जिला शिमला, सिरमौर, मंडी, सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा और बिलासपुर में आगामी दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. 29 जुलाई के बाद कुछ हद तक बारिश में कमी आएगी और फिर 3 अगस्त मौसम अधिकांश क्षेत्रों में साफ रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के आगामी 2 दिनों के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. जिसमें प्रदश के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. लगातार बारिश होने से भूस्खलन और बादल फटने की ज्यादा संभावना रहती है. जिसको लेकर समय-समय पर प्रदेश सरकार को अलर्ट रहेगा. बता दें कि भारी बारिश की वजह से हुई घटनाओं के चलते अब तक 176 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 200 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Mandi News: स्प्रेई गांव का पुल टूटने से 2 पंचायतों की आबादी प्रभावित, पुल जल्द बनाने की मांग